Hello Friends







 टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रहा था। उसने एक बच्चे से पूछा, अगर ग़लती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया, तो क्या करोगे? बच्चा - सॉरी बोलूंगा सर। टीचर- बहुत अच्छा, अगर वह ख़ुश होकर तुम्हें चाकलेट दे, तो फिर। बच्चा (तपाक से)दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा, ताकि मुझे एक और चाकलेट मिले।




मजेदार चुटकुले


Jokes


प्रेमिका- अगर तुम्हारे पिता ने हमारी शादी न होने दी तो जहर खाकर मर जाऊँगी और भूत बनकर तुम्हारे पिता का जीना मुश्‍किल कर दूँगी। 

प्रेमी- ऐसा करने से कुछ फायदा नहीं होगा।

मेरे पिता भूत-प्रेत से नहीं डरते। उन्हें भूतों पर बिलकुल भ‍ी विश्वास नहीं है।






jokes






बंतो (संता से)- आज मैंने विश्‍व की एक खूबसूरत महिला को देखा। 

इतनी सुंदर लग रही थी कि मैं बता नहीं सकती। 

संता- अच्छा, फिर क्या हुआ? 

बंतो- फिर क्या? मैं शीशे के सामने से हट गई




jokes
पहला पड़ोसी दूसरे से- आज से ‍तुम मुझसे बात मत करना। 

दूसरा पड़ोसी- क्यों? यार ऐसा क्या कर दिया मैंने। 

पहला- कल तुमने मेरी बीबी को आँख जो मारी थी। 

दूसरा- वो तो कल मारी थी। 

आज थोड़े ही मारी है









पड़ोसन
पड़ोसी,


एक पड़ोसन ने नाव में सफर के दौरान अपनी पड़ोसन से कहा- 

नाव में छोटा-सा छेद हो गया है, पानी अंदर आ रहा है क्या करूँ? 

दूसरी पड़ोसन- घबरा मत एक और 

बड़ा छेद करके उस पर बाहर लिख दें












टीचर- हर काम को संभव बनाने की कोशिश करना चाहिए। 

तभी हम सफल हो पाएँगे। 

छात्र- मैडम जी ! 

तो फिर आप अपने एक हाथ में दो तरबूज उठाकर दिखाओ
















बंता की शादी एक नर्स से हो गई-

संता बंता से- जिन्दगी कैसी गुजर रही है?

बंता- पूछ मत यार! जब तक सिस्टर ना

कहूँ, किसी भी बात का जबाब ही नहीं देती














एक पड़ोसी (पास के बच्चे से बोला)- 

तुम्हें इतने कम मार्क्स कैसे आएँ, तुम्हें तो दो-तीन जोरदार थप्पड़ मारने चाहिए। 

बच्चा- हाँ अंकल, जल्दी चलो, मैंने अपने अध्यापक का घर देखा हुआ है 

jokes in hindi






एक कंजूस आदमी ने ऑटो वाले से कहा- गुरूद्वारे की साइड से जाओगे क्या? 

ऑटो वाला- जी हाँ सर, जाऊँगा ना। 

कंजूस बोला- ये मेरा टिफीन ले जाओ, आज वहाँ लंगर चल रहा है। आते समय खाना भर कर ले आना





एक लड़के ने लड़की से कहा- नाइस मेकअप, नाइस ड्रैस, नाइस लिपस्टिक। 

लड़की बोली- थैंक्यू भैया। 

लड़का- लेकिन फिर भी ज्यादा अच्छी नहीं लग रही हो