एक पड़ोसन ने नाव में सफर के दौरान अपनी पड़ोसन से कहा-
नाव में छोटा-सा छेद हो गया है, पानी अंदर आ रहा है क्या करूँ?
दूसरी पड़ोसन- घबरा मत एक और
बड़ा छेद करके उस पर बाहर लिख दें
टीचर- हर काम को संभव बनाने की कोशिश करना चाहिए।
तभी हम सफल हो पाएँगे।
छात्र- मैडम जी !
तो फिर आप अपने एक हाथ में दो तरबूज उठाकर दिखाओ
बंता की शादी एक नर्स से हो गई-
संता बंता से- जिन्दगी कैसी गुजर रही है?
बंता- पूछ मत यार! जब तक सिस्टर ना
कहूँ, किसी भी बात का जबाब ही नहीं देती
एक पड़ोसी (पास के बच्चे से बोला)-
तुम्हें इतने कम मार्क्स कैसे आएँ, तुम्हें तो दो-तीन जोरदार थप्पड़ मारने चाहिए।
बच्चा- हाँ अंकल, जल्दी चलो, मैंने अपने अध्यापक का घर देखा हुआ है |