Hello India



3 साल में कसाब पर फूंके गए 16 करोड़ रुपये

मुंबई।। मुंबई पर हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर यदि आपको यह पता चले कि महाराष्ट्र सरकार अजमल कसाब पर अब तक 16 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है, तो आपको कैसा लगेगा? राज्य सरकार ने कसाब के लिए स्पेशल सेल बनवाने, उसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने और उसकी सुरक्षा के नाम पर अब तक 16.17 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं। 

कसाब फिलहाल आर्थर रोड जेल में है, जहां उसके लिए स्पेशल सेल बनाई गई थी। अन्य सुरक्षा इंतजामों के अलावा उसकी सुरक्षा के लिए भारत- तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) की टुकड़ी तैनात की गई है। उसके खाने-पीने और चिकित्सकीय सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाता है। इस सबके लिए उस पर पिछले तीन सालों में यह रकम खर्च की गई है। हालांकि, यहां दीगर बात यह है कि इसमें वे खर्चे शामिल नहीं है जो सरकार द्वारा उसे मुहैया करवाए गए वकील और उनकी टीम पर हुए। 

राज्य सरकार इस खर्च पर तीन साल बाद अफसोस जता रही है, लेकिन उसके पास और कोई रास्ता नहीं है। राज्य सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'कसाब की सुरक्षा मुख्य मुद्दा है। हम अभी उसे ऐसे ही 'ट्रीटमेंट' देते रहेंगे और इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। 2008 से ले कर अब तक उसके इलाज में उस पर 26 हजार 953 रुपये खर्च किए जा चुके हैं।' 

स्पेशल ट्रीटमेंट: किस पर कितना हुआ खर्च 

कसाब की स्पेशल सेल पर 5.29 करोड़ रुपये खर्च हुए। ITBP की तैनाती पर 10.87 करोड़ रुपये खर्च हुए। उसके खाने पर 27,520 रुपये और मेडिकल सुविधाओं पर 26,953 रुपये खर्च किए गए। 

26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में पुलिस ने कुछ आतंकियों को मार गिराया था लेकिन कसाब पकड़ में आ गया था। कसाब पर मुकदमा चला और उसे स्पेशल कोर्ट ने मौत की सजा दी। हाई कोर्ट ने फैसले पर 21 फरवरी 2011 को रोक लगाई थी। तब से अब तक कसाब की मुकदमेबाजी में उसके खाने, रहने और इलाज में राज्य सरकार जुटी रही है।



यूपी से टूटकर बनेंगे 4 अलग राज्‍य, मायावती का प्रस्‍ताव aajtak.


देश के सबसे बड़े राज्‍य (आबादी के लिहाज से) उत्तर प्रदेश को बांट कर 4 अलग-अलग राज्‍य बनाने को लेकर राज्‍य की मुख्‍यमंत्री मायावती ने एक प्रस्‍ताव रखा है. जो राज्‍य बनेंगे वो होंगे हरित प्रदेश, अवध प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल.
बीएसपी मुखिया ने कहा कि अलग राज्‍य करने वाला प्रस्‍ताव इसी महीने विधानसभा में पारित करवाया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी के विधानसभा का सत्र 21 नवंबर से शुरू होगा.
मायावती का यह कदम यूपी विधानसभा से पहले विपक्षी पार्टियों के हमलों को कम करने के रूप में देखा जा रहा है. मायावती ने राजधानी लखनऊ में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि आज जो राज्‍य की हालत है इसके लिए कांग्रेस सहित, बीजेपी और सपा की पूर्व सरकारें जिम्‍मेदार हैं.
मायावती ने बताया कि उन्‍होंने केंद्र सरकार से पैकेज की मांग की थी जो अब राज्‍य को नहीं मिला है.

2 रुपये कम हो सकते हैं पेट्रोल के दाम!

तमाम विरोध प्रदर्शनों और वैश्विक ईंधन कीमतों में आई कमी के बाद पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपये तक की कमी करने का मन बनाया है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमत 2 रुपये तक कम करेंगी. सरकार से पेट्रोल की कीमतों को डिकंट्रोल किए जाने के बाद से यह पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमतें कम होंगी.
वैसे इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने वाला है और बढ़ी पेट्रोल की कीमतें विपक्षी पार्टियों के मुख्‍य एजेंडे में है. इस कमी के बाद सरकार कम से कम इस मुद्दे पर विपक्ष को जवाब दे पाएगी.
उल्‍लेखनीय है कि पिछले 3 नवंबर को पेट्रोल के दामों में 1.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.


खुदकुशी की धमकी देने वाली केबीसी विजेता को मदद करेगी पुलिस





नागपुर. केबीसी में 6 लाख 40 हजार रुपए जीतने वाली अपर्णा मलिकर ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपने पिता और भाई के साथ खुदकुशी करने की धमकी दी है। वह अपने देवर, स्थानीय कांग्रेस नेता और पुलिस की मनमानी से परेशान है। हालांकि पुलिस ने शनिवार को उससे मिलकर हरसंभव मदद और सुरक्षा देने का आश्‍वासन दिया है।
उसने दावा किया है कि विदर्भ में उसकी तरह आठ हजार और विधवाएं हैं,जो इसी समस्या का सामना कर रही हैं। अपर्णा के पति संजय मलिकर ने 2008 में फसल बरबाद होने और कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या कर ली थी।
अपर्णा केबीसी के एक एपिसोड में स्पेशल प्रतिभागी के रूप में आई थी। उसने शो में विदर्भ में किसानों की हालत बयान की थी। बिग बी ने भी शो में जीती हुई रकम के अलावा उसे अपनी तरफ से 50 हजार रुपए दिए थे।


क्या लिखा पत्र में

पत्र में अपर्णा ने लिखा कि उसके पति संजय वर्ष 2001 से कपास की खेती करके अपना और अपने भाइयों का परिवार चलाते थे। वे अपने भाई रघुनाथ, सुशील और राजू को अपनी आय से ही हिस्सा देते थे। लेकिन 2005 में फसल खराब होने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया। 

बैंक का कर्ज बढ़ने और परिवार के दबाव के कारण संजय ने आत्महत्या कर ली।  अपर्णा ने पत्र में आरोप लगाया है कि रघुनाथ कांग्रेस नेता के साथ मिलकर उन्हें तंग कर रहा है। उसने अपर्णा को घर खाली करने की भी धमकी दी है।


रघुनाथ ने उनके पिता अरुण टाथे और उनके भाई अमोल टाथे के खिलाफ पुलिस में झूठा केस दर्ज कराया है। इस कारण उनके पिता और उनके भाई को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। अपर्णा ने सोनिया से उसके परिवार को बचाने की मांग की है।
32 रुपये प्रतिदिन खर्च करने वाला गरीब नहीं: योजना आयोग

क्या दिल्ली में सिर्फ 32 रुपये रोजाना की कमाई पर कोई गुजर-बसर कर सकता है? सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में योजना आयोग ने गरीबी रेखा की जो नई परिभाषा तय की है, उसमें कहा गया है कि दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर या चेन्नई में अगर चार लोगों का परिवार महीने में 3860 रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो उसे गरीब नहीं माना जाएगा.
चार लोगों पर 3860 रुपये का मतलब है एक आदमी पर 32 रुपये प्रतिदिन.
इसी तरह योजना आयोग के मुताबिक अगर ग्रामीण क्षेत्रों में कोई शख्स हर रोज 26 रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो वो गरीब नहीं कहलाएगा. उसे गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के लिए चलने वाली सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


मंत्री ने भंवरी पर बनाया था दबाव, कहा-साथियों से भी करो सेक्स!


जोधपुर/बिलाड़ा.एक सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद नट ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाड़ा की अदालत में मंगलवार को जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ इस्तगासा दायर किया है। 
इसमें भंवरी देवी की आपत्तिजनक सीडी तैयार कर ब्लैकमेल करने व उसके साथ ज्यादती करने का आरोप लगाया गया है। इस्तगासे में कहा गया है कि इन बातों के उजागर होने के डर से मंत्री ने उसकी पत्नी का अपहरण करवा लिया। संभवतया उसकी हत्या भी कर दी गई है। 
अदालत में इस्तगासा पेश होने के बाद इसे कार्यालय रिपोर्ट के लिए रखा गया है। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी। इस्तगासे में अमरचंद ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के लापता होने के बाद उसने पुलिस को यह सारी बातें बताई, लेकिन पुलिस वालों ने उसे धमका कर सिर्फ गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने को कहा। 
परिवादी की ओर से थाने में पेश रिपोर्ट में पुलिस ने राजनीतिक व हाईप्रोफाइल लोगों के नाम हटवाकर मामला दर्ज किया।
तबादले के एवज में ज्यादती :
इस्तगासे में भंवरी देवी के पति ने कहा कि उसकी 37 वर्षीय पत्नी जालीवाड़ा पीपाड़ में एएनएम के पद पर कार्यरत थी। उसने अपने इच्छित स्थान पर तबादला करवाने के लिए मदेरणा से संपर्क किया। इस पर मदेरणा ने उसका स्थानांतरण तो करवा दिया गया, लेकिन इसके बाद फोन कर भंवरी को किसी न किसी बहाने बुलाने लगे। 
इसी दौरान उन्होंने षड़यंत्रपूर्वक भंवरी की आपत्तिजनक सीडी तैयार करवाई और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके अलावा मदेरणा ने उसे अपने साथियों के साथ संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया। 
परिवादी का कहना था कि उसकी पत्नी ने तंग आकर इन कामों का खुलासा व शिकायत करने की बात कही थी। इस तरह के खुलासे के डर के कारण ही मंत्री ने उसकी पत्नी का अपहरण करवा लिया व फिर संभवतया उसकी हत्या कर दी गई।
गृह सचिव सहित चार को नोटिस
पिछले 20 दिन से लापता बोरुंदा की एएनएम भंवरी देवी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के गृह सचिव, आईजी पुलिस (जोधपुर रेंज), एसपी (जोधपुर ग्रामीण) और गिरफ्तार ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को नोटिस जारी किए हैं।
यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा व न्यायाधीश सीएम तोतला की खंडपीठ ने अमरचंद नट की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के तहत दिए। याचिकाकर्ता ने कहा कि भंवरी देवी 20 दिन से लापता है।
उसके अपहरण का संदेह हाई प्रोफाइल लोगों पर है। यही कारण है कि पुलिस ठीक से अनुसंधान नहीं कर रही और मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है। इस पर खंडपीठ ने अदालत में मौजूद सरकारी वकील बरकत खान मेहर को पुलिस अधिकारियों के नाम से नोटिस थमाते हुए आगामी 22 सितंबर को जवाब-तलब किया है।


पाक को हराकर भारत ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती

गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की युवा हाकी टीम ने बेहद रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर पहली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीत ली.
पाकिस्तानी टीम के कोच स्टेडियम की छत पर खड़े होकर भारतीय खिलाड़ियों को लगातार अपशब्द कहते रहे. भारतीय टीम से जब भी कोई मूव बनता तो वह भद्दी गाली देने लगते. अंपायर जब भी भारत के खिलाफ जाते तो वह ‘थंक्यू’ कहते दिखे.
नये कोच माइकल नोब्स के साथ पहला टूर्नामेंट खेल रहे भारत के लिये पेनल्टी शूटआउट में कप्तान राजपाल सिंह, दानिश मुज्तबा, युवराज वाल्मीकि और सरवनजीत सिंह ने गोल किये जबकि पाकिस्तान के लिये मोहम्मद रिजवान और वसीम अहमद ने गोल दागे. निर्धारित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी.
पिछली नाकामियों और मैदान के बाहर के विवादों को हाशिये पर रखकर मिली यह जीत भारतीय हाकी के लिये ‘संजीवनी’ से कम नहीं है. चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी छीने जाने के सदमे से जूझ रहे भारत के उन जख्मों पर यह मरहम की तरह है जो पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक गंवाने से उसे मिले थे.
पिछले साल अजलन शाह कप में दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त विजेता रहे भारत की यह पहली बड़ी जीत है. इसके साथ ही उसने इस साल अजलन शाह में पाकिस्तान से मिली 3-2 से हार का बदला भी चुकता कर लिया.
शूटआउट में भारत की शुरुआत खराब रही जब पाकिस्तानी गोलकीपर इमरान शाह ने गुरविंदर सिंह चांडी का शाट बचा लिया. इसके बाद श्रीजेश ने पाकिस्तान के अब्दुल हसीम खान की पेनल्टी बचाई. मुज्तबा ने गोल करके भारत को 1-0 से बढत दिला दी. पाकिस्तान ने रिजवान के गोल के दम पर बराबरी की लेकिन भारतीय कप्तान राजपाल ने गोल करके टीम को 2-1 की बढत दिला दी. श्रीजेश ने फिर शफकत रसूल का शाट रोका.
युवराज ने भारत की बढत 3-1 की कर दी. पाकिस्तान के लिये अनुभवी वसीम ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया. सरवनजीत के गोल ने हालांकि भारत की जीत तय कर दी.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान ने निर्धारित समय के भीतर कई मौके गंवाये. पाकिस्तान को सात और भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला. अनुभवी ड्रैग फ्लिकर सोहेल अब्बास के बिना खेल रही पाकिस्तानी टीम को भारतीय डिफेंडरों और गोलकीपर श्रीजेश ने बांधे रखा.
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तानी टीम ने शुरू में काफी आक्रामक मूव बनाये. शकील अब्बासी ने भारतीय खेमे में कई बार सेंध लगाई लेकिन डिफेडर वी रघुनाथ ने उनका हर वार नाकाम कर दिया.
भारतीय फारवर्ड पंक्ति ने भी जवाबी हमले बोले जिसका पाकिस्तानी डिफेंस ने माकूल जवाब दिया. काफी तनाव में खेले गए इस मैच में फारवर्ड एस वी सुनील को ग्रीन कार्ड भी मिला.
पाकिस्तान को 14वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसे श्रीजेश ने बचाया. भारत ने इस बीच मिडफील्ड में गेंद पर से नियंत्रण कई बार गंवाया. भारत को 29वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन इग्नेस टिर्की गेंद को ट्रैप नहीं कर पाये.
दूसरे हाफ में पाकिस्तान को कई पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन उसने सारे मौके गंवा दिये. पाकिस्तानी टीम 41वें, 47वें और 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल नहीं कर सकी.
निर्धारित समय पूरा होने में 14 मिनट रहते भारत के पास गोल करने का सुनहरा मौका था जब मुज्तबा के पास गेंद थी और पाकिस्तानी गोलकीपर सर्कल में अकेले था लेकिन उनका शाट बाहर निकल गया. पाकिस्तान ने 60वें और 62वें मिनट में फिर पेनल्टी कार्नर गंवाये.
भारत 65वें मिनट में गोल के करीब पहुंचा लेकिन युवराज का शाट मामूली अंतर से चूक गया. अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हो सका.
भारतीय कोच नोब्स की आंखों में मैच के बाद आंसू थे. उन्होंने कहा ,‘‘यह अच्छी जीत है . दोनों टीमों ने अच्छा खेला. मुझे खुशी है कि भारत की युवा टीम ने यह टूर्नामेंट जीता.’’


हॉकी खिलाडि़यों को सम्‍मान या मिला अपमान?

जो टीम एशिया जीतकर आई है, उसके सम्मान के लिए देश में पैसा नहीं है. एशियाई चैंपियनशिप जीतकर हॉकी टीम भारत आ तो गई. लेकिन हॉकी इंडिया इंसैंटिव के तौर पर खिलाड़ियों को महज 25-25 हजार के चेक पकड़ा रही है. टीम ने इस राशि को लेने से इंकार कर दिया है.


भूकंप से अब तक 114 की मौत, भूस्खलन और बारिश से बचाव कार्यों में बाधा


भूकंप के बाद भूस्खलन और भारी बारिश से जूझ रहे सिक्किम में बचाव कार्यों में खासी बाधा आ रही है. कल शाम रिक्टर स्केल पर आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 106 हो गई है, जिनमें से अकेले सिक्किम में यह संख्या 80 है.
जिन इलाकों में बचाव दल नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां विमानों से खाद्य सामग्री के पैकेट गिराए गए.
सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के दो दल आज हेलीकॉप्टरों की मदद से सर्वाधिक प्रभावित मंगन और संगथन पहुंचे. सीमा सड़क संगठन के जवानों ने सिक्किम के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए पर यातायात बहाल कर दिया है. जीओसी 17 माउंटेन डिवीजन के मेजर जनरल एस एल नरसिम्हन ने संवाददाताओं को बताया कि सेना भूस्खलन और खराब मौसम के कारण दोपहर तक सिक्किम के पश्चिम और दक्षिण जिले तक नहीं पहुंच पा रही थी.
जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से अकेले सिक्किम में 43 लोगों की मौत हुई है . इनमें से सबसे ज्यादा लोग उत्तरी जिले और तीस्ता नदी के किनारे बसे रांग्पो, दिक्चू, सिंगतम और चुंगथांग गांवों के हैं.
सिंह ने बताया कि तीस्ता हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के 10 कर्मचारियों के शव सिंगथम में मलबे से बरामद हो गए हैं.
मृतक संख्या बढ़कर 114 हो गयी है जिसमें से 12 मौतें पश्चिम बंगाल में, 6 बिहार में 9 नेपाल में और तिब्बत में 7 लोगों की मौत हुई है. सौ से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.
उत्तरी सिक्कम में कल शाम एक बस में यात्रा कर रहे 22 लोग लापता हो गये. 17वीं माउंटेन डिवीजन के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना अब भी लापता बस का पता नहीं लगा पायी है. यह बस मंगन और चुंगथंग के बीच 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में कहीं हो सकती है. भूकंप से डरे लोगों ने रात बारिश और सर्दी के बीच भी खुले आसमान के नीचे बिताई. सेना ने 2,000 और आईटीबीपी ने 400 लोगों के लिए राहत शिविर खोले हैं.
गृह सचिव ने बताया, ‘अभियान में सेना के 5,500 और आईटीबीपी के 700 जवान जुटे हुए हैं. बीआरओ ने दोपहर गंगटोक और सिलीगुड़ी के बीच का राजमार्ग खोल कर प्रशंसनीय कार्य किया.’ उन्होंने कहा कि सिक्किम उर्जा आयोग ने आंशिक तौर पर बिजली बहाल कर दी है और प्रदेश में लैंडलाइन टेलीफोन की सुविधा भी काम करने लगी है. नौ हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं.
आईटीबीपी ने बताया कि उत्तरी सिक्किम के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 400 लोगों को बचा लिया गया है. कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों समेत 26 पर्यटकों को सर्वाधिक प्रभावित पेंगोंग से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने आज भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
वहीं न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एस कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘भूकंप का देश के किसी भी परमाणु संयंत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.’



मुंबई बम ब्लास्ट की एक्सक्लूसिव तस्वीरें : और थम गई जिंदगी


मुंबई .बुधवार की शाम 7 बजे के बीच करीब देश की आर्थिक राजधानी समझी जाने वाली मुंबई एक बार फिर आतंकी धमाकों से दहल उठी। अलग-अलग स्थानों पर कुछ ही मिनटों के अंतराल पर हुए तीन धमाकों में 21 लोगों की मृत्यु हो गई और 113 घायल हो गए। ये धमाके दादर वेस्ट इलाके में एक बस स्टॉप के पास मीटर बाक्स में, झवेरी बाजार में मुंबा देवी मंदिर के सामने खाऊ गली और ओपेरा हाउस के प्रसाद चेंबर में हुए।
कहीं छाते में तो कहीं टिफिन में बम
दादर में जहां टिफिन और बिजली मीटर बॉक्स में धमाका हुआ तो वहीं झावेरी बाजार में छाते में बम रखा मिला। ओपेरा हाउस में प्रसाद चैंबर में धमाका हुआ। सबसे ज्यादा घायल यहीं हुए हैं। धमाके जिस तरह से किए गए हैं, उससे यह आशंका जताई जा रही है कि इनमें इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर का ही हाथ है। आईबी सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमलों को भी इन धमाकों से जोड़कर देख रहा है।


घायल के शरीर पर मिला इलेक्ट्रिक सर्किट, 18 की मौत


मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार शाम तीन जगहों पर आईईडी, अमोनियम नाइट्रेट से कराए गए सीरियल ब्लास्ट में 18 लोग मारे जा चुके हैं और 130 ज़ख़्मी हैं। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो विस्फोट सेलफोन अलार्म से किया गया। धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर का हाथ माना जा रहा है। एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटीं हुई हैं।

जेजे अस्‍पताल में भर्ती घायलों में से एक के शरीर पर इलेक्ट्रिक सर्किट पाया गया है। अस्‍पताल के एक डॉक्‍टर ने यह जानकारी दी है। अस्‍पताल के डीन टी पी लहाणे ने यह जानकारी संबंधित अधिकारियों को बता दी है। ऐसी आशंका है कि इस इलेक्ट्रिक सर्किट का इस्‍तेमाल कल हुए धमाकों में से एक को अंजाम देने के लिए किया जा गया हो, जो एक घायल के शरीर पर मिला है।

आज भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने भी उन जगहों का दौरा किया जहां धमाके हुए थे। वह घायलों से भी मिले। इससे पहले गृह मंत्री पी. चिदंबरम और महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 130 लोग ज़ख़्मी हुए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि घायलों का मुंबई के 13 अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें 82 की हालत खतरे से बाहर है, वहीं 23 की स्थिति गंभीर है।


मनमोहन की टीम के आठ नए चेहरे



प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए आठ नए चेहरों को शामिल किया। साथ ही सात मंत्रियों को हटा भी दिया। तीन पुराने मंत्रियों को कैबिनेट का दर्जा देकर प्रमोट किया।

किशोर चंद्रदेव उम्र 64 साल, आंध्रप्रदेश के अराकू अनुसूचित जनजाति क्षेत्र से सांसद। मंत्रालय : जनजातीय मामले, पंचायत राज

जयंती नटराजन 57 साल, तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य, कांग्रेस प्रवक्ता का दायित्व निभा रही हैं मंत्रालय : पर्यावरण और वन (स्वतंत्र प्रभार)

पबन सिंह घटोवार 61 साल, असम के डिब्रूगढ़ से सांसद मंत्रालय : पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार)

राजीव शुक्ला 52 साल, महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य, गांधी परिवार से नजदीकी मंत्रालय : संसदीय कार्य राज्यमंत्री

चरणदास महंत 57 साल, छग के कोरबा से सांसद, अविभाजित मप्र और छग में मंत्री रह चुके हैं। मंत्रालय : कृषि, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री

जितेंद्र सिंह 40 साल, राजस्थान के अलवर से कांग्रेस सांसद, राहुल गांधी के कोटे से मिली जगह। मंत्रालय : गृह राज्यमंत्री

मिलिंद देवड़ा 35 साल, दक्षिण मुंबई से सांसद, पिता मुरली देवड़ा ने कैबिनेट मंत्री पद छोड़कर बेटे के लिए बनाई जगह मंत्रालय : संचार आईटी, राज्यमंत्री

सुदीप बंदोपाध्याय 59 साल, कोलकाता उत्तर से तृणमूल सांसद, ममता के इस्तीफे से तृणमूल कोटे में मिली जगह। मंत्रालय : स्वास्थ्य राज्यमंत्री



भारत की मोस्ट वांटेड संशोधित सूची में दाऊद इब्राहिम पहले नंबर पर



  

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को 50 मोस्ट वांटेड आतंकियों की संशोधित सूची सौंपी है। इस सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पहले नंबर पर रखा गया है। गौरतलब है कि दो माह पहले भारत ने पाक को मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची सौंपी थी जिसमें कई गड़बडियां होने के बाद भारत ने सूची में संशोधन किया था।
सूची मे गड़बड़ी से किरकिरी झेलने के बाद नई सूची को पूरी सावधानी से तैयार किया गया है। मीडिया में बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि नई सूची को इंटेलीजेंस एंजेसी, सीबीआई, एनआईए और राज्य पुलिस से मिली जानकारी के बाद ही जारी कि या गया है।
सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम को पहले स्थान पर रखा गया है। इसके बाद लश्कर आतंकी और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और जकी उर रहमान लखवी प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते तक इस सूची को पाकिस्तान हाई कमीशन के पास भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 50 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची सौंपी थी जिसमें गडबड़िया सामने आई थी। सूची में शामिल दो आतंकी भारत में ही मौजूद थे। गृह मंत्री चिदंबरम ने भी माना था सूची तैयार करने में भारी चूक हुई है।

पुरी रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा
भवुनेश्वर।

ओडिशा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सालाना रथ यात्रा के अवसर पर रविवार को लाखों श्रद्धालु और पर्यटक वहां पहुंच चुके हैं। जगन्नाथ मंदिर के जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मीधर पूजापांडा ने आईएएनएस को बताया कि सभी रस्मे निर्धारित समय पर शुरू हुईं। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर से दो किलोमीटर दूरी पर बने गुंडीचा मंदिर जाते हैं। उन तीनों को लकड़ी भव्य रथों में सवार करवाया जाता है और भक्त उन रथों को गुंडीचा मंदिर तक खींचकर ले जाते हैं।

रस्म सुबह 8.35 बजे शुरू
पूजापांडा ने बताया, ‘‘सुबह आठ बजे तक पुरी में पांच लाख श्रद्धालु पहुंच चुके थे। मौसम अनुकूल है और हमें उम्मीद है कि शाम तक यहां 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु एकत्र हो जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों को मंदिर से रथों में लाने की रस्म सुबह 8.35 बजे शुरू हो गई। रथों को खींचने की रस्म दोपहर बाद तीन बजे शुरू हो सकती है। यह त्योहार नौ दिन तक चलता है और आखिरी दिन तीनों देवता अपने घर जगन्नाथ मंदिर लौट आते हैं। उनकी वापसी की यात्रा को बहुधा कहा जाता है। रथारूढ़ देवताओं की झलक पाना बहुत शुभ समझा जाता है।

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए
राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षाके पुख्ता प्रबंध किए हैं। कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खोजी कुत्ते, बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन गाड़ियां तैनात की गई हैं। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 56 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं।








सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी को गुरुवार को मंजूरी दे दी 
जिससे पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया। यह
 वृद्धि गुरुवार मध्य रात्रि से प्रभावी हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल पर डीलर के कमीशन को 2,218
 रुपए प्रति किलोलीटर (एक हजार लीटर) से बढ़ाकर 1,499 रुपए प्रति किलोलीटर
 करने को मंजूरी दी है। इससे पेट्रोल के खुदरा दाम 0.27 रुपए प्रति लीटर बढ़
 जाएंगे।

इसी तरह डीजल पर डीलर कमीशन को 757 रुपए से बढ़ाकर 912 रुपए प्रति
 किलोलीटर किया गया है। इसे खुदरा स्तर पर दाम 0.15 रुपए प्रति लीटर 
बढ़ेंगे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 63.37 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.64 रुपए
 लीटर हो जाएगा, जबकि डीजल का दाम 41.12 रुपए से बढ़कर 41.27 रुपए 
प्रति लीटर होगा।

अधिकारी ने कहा कि डीलर कमीशन में वृद्धि पेट्रोलियम मंत्रालय की विशेषज्ञ 
समिति के सुझावों से कम है। विशेषज्ञ समिति ने पेट्रोल पर 39 पैसे और डीजल 
पर 17 पैसे कमीशन बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी।